ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को बरदह थाने से निकली एकता परेड ने एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का कार्य किया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाने के सभी स्टाफ ने बरदह ब्रह्म बाबा मंदिर होते हुए 500 मीटर की दौड़ लगाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और मजबूत करना था।
थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल का योगदान राष्ट्र को एकजुट करने में अमूल्य है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित की। एकता दिवस कार्यक्रम में जिले के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की ताकि सभी मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश दें। इस तरह की गतिविधियां न केवल समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं, बल्कि देश की एकता को भी बढ़ावा देती हैं।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकता और सद्भावना का संकल्प लिया। इस आयोजन ने सरदार पटेल की महानता को स्मरण करने के साथ-साथ समाज में एकता की भावना को आगे बढ़ाने का काम किया। रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले एसआई दरोगा सुरेश चंद्र मिश्रा, उमेश यादव, संजय कुमार सिंह, ठेकमा चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटेल, अंबुज राही एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एमके राय