पुलिस और जनता एक दूसरे की पूरक: एसपी

शेयर करे

ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया) बरदह थाना अंतर्गत नवनिर्मित कार्यालय आवास आदर्श भोजनालय ठेकमा पुलिस चौकी दुबरा बाजार पिंक बूथ नवनिर्मित स्टोर रूम का पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और जनता एक दूसरे के पूरक है और उन्हें सामंजस्य बनाकर काम करना चाहिए। उन्होने पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल पर जोर दिया। उन्होने कहा कि पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल से कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है। उन्होंने लोगों से वार्तालाप कर कुशलता जाना तथा क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी को चौकी के नवनिर्माण में किए गए जन सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
एसपी ने कहा कि नयी पुलिस चौकी का उद्देश्य जनता की सुरक्षा और सेवा सुनिश्चित करना है। घटना स्थल पर पुलिस की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करना है। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा चौकी परिसर में पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद पटे, दरोगा उमेश यादव, दरोगा अंबुज राही, दरोगा पुनीत श्रीवास्तव, मुंशी राज बहादुर खरवार, मनोज कुमार, कांस्टेबल सुविन्द्र गुप्ता, पंकज यादव, भूपेंद्र मिश्रा, आशुतोष कुमार, दीवान संतोष कुमार, भाजपा नेता अनिल राय, बृजेश राय, डॉ.एमएन प्रजापति, दिवाकर सिंह, शरद राय, राजकुमार सेठ, शशिकांत राय, एमके राय एडवोकेट सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-एमके राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *