आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना जहानागंज पुलिस ने साइबर फ्रॉड के 32,001 रुपये आवेदिका के खाते में वापस कराया।
बीते 15 अप्रैल को आवेदिका थाना जहानागंज के इण्डियन बैंक खाते से श्रम विभाग के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से 32,001 रुपये की साइबर धोखाधड़ी की गई थी। घटना की जानकारी होने पर आवेदिका द्वारा तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई। तत्पश्चात एनसीआरपी पोर्टल के माध्यम से फ्रॉड की पूरी धनराशि 32,001 रुपये संबंधित धोखाधड़ी खाते में होल्ड करवा दी गई।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र के निर्देशन में साइबर टीम जहानागंज द्वारा कार्यवाही करते हुए न्यायालय से धन वापसी हेतु कोर्ट आदेश जारी कराया गया। संबंधित बैंक प्रबंधक/नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवेदिका के खाते में संपूर्ण धनराशि सफलता पूर्वक वापस कराए गए। आवेदिका ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। साइबर टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, विनय कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार गोस्वामी शामिल रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल