निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्रीय सहकारी समिति पर गुरुवार को सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक भारी संख्या में किसान खाद लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन किसानों को खाद नहीं दी गई। समिति के कर्मचारी दरवाजा बंद कर कमरे बैठ गए और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर कर लाइन में लगवाकर खाद वितरण करवाया। सभी किसानों को खाद मिलने का आश्वासन दिया गया।
समिति के सचिव पप्पू रावत ने बताया कि जो किसान समिति के सदस्य हैं केवल उन्हीं को खाद वितरण किया जा रहा है। समिति पर आज सात सौ बोरी खाद मौजूद है। लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण अभी तक मात्र चालीस किसानों को खाद वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि निजामाबाद समिति के सात सौ सदस्य भी हैं। लोग लाइन में लगकर नियम से खाद लें तो अधिक से अधिक किसानों को खाद मिल सकती है। लेकिन सुबह से ही काफी संख्या में किसानों के पहुंचने के कारण दिक्कत हो रही है। क्योंकि चार सौ बोरी डीएपी खाद और तीन सौ बोरी एमपीके उपलब्ध हैं। लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने के कारण दिक्कत हो रही है।
किसान सूर्यभान, रंजीत, हरिकेश, वीरेन्द्र कुमार आदि लोगों ने कहा कि व्यक्ति विशेष को खाद आसानी से उपलब्ध हो रही है और आम किसानों को दिन भर लाइन में खड़ा होने बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है। जुताई बुवाई से ज्यादा मेहनत खाद लेने में लग रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र