आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कृषिमंत्री द्वारा गन्ना मुल्य में बढ़ोत्तरी करने पर किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा ही किसानों के हित की बात करती है।
मुख्यमंत्री महंत योगी नाथ और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को बहुत-बहुत धन्यवाद बधाई प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी करने पर किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बधाई दी। पहले गन्ना 370 रुपये कुंतल था उसे बढ़ाकर ₹400 कुंतल कर दिया गया किसानों के हित की मांग को पूरा करके भाजपा सरकार ने बता दिया कि किसानों के हित की बात केवल भाजपा सरकार करती है इस अवसर पर दिवाकर सिंह बलराज सिंह स्वतंत्र देव सिंह मुन्ना योगी सरकार के इस कदम के लिए बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं दी गई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार