लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के दौना गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने कथित तौर पर 9 साल के बच्चे का गला तेज़ धारदार हथियार से काटने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार मुहम्मद असजद (उम्र लगभग 9 वर्ष), निवासी नेगवां थाना गंभीरपुर, अपने नाना हाजी फिरोज़ अहमद के यहां दौना गांव आया था। वह नाना के साथ बुधवार को फज्र की नमाज़ अदा करने गया और नमाज़ के बाद हाजी फिरोज़ अहमद इशराक की नमाज़ अदा करने के लिए रुक गये, जबकि असजद अकेले ही घर लौट रहा था। इसी दौरान दौना गांव का ही युवक साकिब उसे अपने घर लेकर गया। और बच्चे का गला रेतने लगा।
काफी देर तक बच्चा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की। शक के आधार पर जब वे आरोपी साकिब के घर पहुंचे तो उसने पहले बच्चे के वहां होने से इनकार किया, लेकिन जब परिजन अंदर गए तो देखे कि असजद घायलावस्था में पड़ा हुआ है। परिजनों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और चिकित्सक के पास ले गए तथा पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तथा आरोपी साकिब को साथ लेकर थाने चली गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत खतरे से बाहर है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, और उसकी पत्नी उसकी हरकतों से तंग आकर मायके चली गई है और वह अकेले ही घर में रहता है। घटना के बाद गांव में खौफ़ और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद