आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की विभिन्न योजनाओं में मंडल के तीनों जनपदों को माह अक्टूबर में प्राप्त हुई ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मंडलायुक्त ने तीनों जनपद के जिलाधिकारी एवं मंडलीय अधिकारियों को निरंतर ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि तीनों जनपद के अधिकारी लीड बैंक मैनेजर से समन्वय स्थापित करते हुए लंबित आवेदनों का निस्तारण सुनिश्चित कराएं। अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसको तत्काल निस्तारित करें। प्राप्त आवेदन का सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने ज्वाइन्ट डायरेक्टर को निर्देश दिया कि जिस स्कूल से छात्रवृत्ति के लिए कम बच्चों का आवेदन प्राप्त हुआ है, वहां पर अभियान चलाकर छात्रों की अटेंडेंस का निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। कम से कम प्रत्येक जनपद के पांच विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति चेक करें। जिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति से अधिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं, उसको तत्काल जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाए। किसी भी दशा में फर्जी तरीके से छात्रवृत्ति योजना का लाभ न दिया जाए।
समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी दशा में फर्जीवाड़ा न हो। ग्राम पंचायत में खुली बैठक कराएं तथा समिति के माध्यम से जो आवेदन प्राप्त हों, उसका परीक्षण करते हुए योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिया जाए। इसी प्रकार से निराश्रित महिला पेंशन, विधवा पेंशन की भी ग्राम पंचायत की खुली बैठक में प्रस्ताव लें। अपात्र अंत्योदय कार्ड धारकों को बाहर करें। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के आवेदनों का सत्यापन भी शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना में जो आवेदन लंबित हैं, उसका निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से करना सुनिश्चित किया जाए। ग्रामीण स्टेडियम एवं ओपेन जिम की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि तीनों जिलों से जो आवेदन जाना है, उसे तत्काल शासन को प्रेषित किया जाए।
सभी बीएसए एवं खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि स्कूलों का भ्रमण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा जो मीनू निर्धारित किया गया है, उसके अनुसार छात्रों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, जर्जर पोल एवं जर्जर तारों को बदलने का सर्वे प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सर्वे में किसी प्रकार की कोई कमी न हो तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्युत बिल में सुधार हेतु करने वाले आवेदनों को प्राथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा इसके साथ ही जो स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनकी भी रीडिंग का निरीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गलत बिल या अधिक बिल नहीं आना चाहिए, इसको प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। इसी तरह से अन्य कई विभागों और योजनाओं की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए गए।
रिपोर्ट-सुबास लाल