फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कतिपय मेडिकल स्टोरों, गावों में स्थित जनरल स्टोरों से प्रतिबंधित दवाओं की विक्री पर रोक लगाने में स्वास्थ बिभाग फेल है। तहसील क्षेत्र के छोटी बड़ी बाजारों में वर्तमान समय मंे डाक्टर के बिना पर्ची के प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।
वर्तमान समय मंे चट्टी चौराहों पर स्थित मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर आदि पर ऐसी दवाएं मिल जा रही हैं जो बिना डाक्टर की पर्ची के नहीं ली जा सकती। इसका उपयोग नशे के रूप में युवा कर रहे हैं जैसे खासी की दबा अल्पराक्स टेबलेट बिलयम टेन अन्य ऐसी गोलियां जो मनुष्य के शरीर को शिथिल बनाये रखती हैं, जिनकी बिक्री डाक्टर की पर्ची पर की जा सकती हैं परन्तु तहसील क्षेत्र में ये दबाएं बिना पर्ची के दस-दस गोली एक साथ खरीदी जा सकती हैं।
क्षेत्र में तमाम मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चल रहे हैं। ड्रग्स इंस्पेक्टर सालों तक क्षेत्र में नजर नहीं आते। क्षेत्रवासी बहादुर यादव, बतीस यादव, सन्देश कुमार, अनूप मौर्य, ममता श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, रिंकू आदि ने उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलम्ब प्रतिबंधित दबाओं की बिक्री पर रोक लगाते हुए अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों को बन्द कराये जाने की मांग की है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर के चिकित्साधीक्षक डा. शशिकान्त ने बताया कि इसके लिए जिले की टीम गठित है। मैं स्वतः अगर चेकिंग करूंगा तो धन उगाही की शिकायत होने लगती है। वैसे मैं रिपोर्ट भेज दूंगा। टीम आने पर उनके साथ चेकिंग कराऊंगा और गांव स्तर पर जनरल स्टोर आदि पर बिकने वाली किसी भी प्रकार की दवा बिक्री पर रोक लगवाई जाएगी। बिना लाइसेंस किसी दुकान पर दवा मिली तो कार्यवाही होगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय