भाजपाइयों ने स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोपालपुर विधानसभा अंतर्गत जैगहां बाजार स्थित एक मैरिज लॉन में बुधवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान युवा सम्मेलन” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
पटवध सरैया बाजार में भाजपा क्षेत्रीय मंत्री गोपाल शरण सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह, विपिन सिंह सोनू, एवं सत्यम राय (भाजपा युवा मोर्चा) ने पुष्पमालाएं पहनाकर मंत्री का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर मुख्य अतिथि शिव भूषण सिंह द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित “स्वदेशी अपनाओ” तथा “आत्मनिर्भर भारत” जैसी योजनाओं पर विचार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि शिव भूषण सिंह ने कहा कि “देश की ताकत तभी बढ़ेगी जब युवा आत्मनिर्भर बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है। हमें पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को अपनाकर स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को प्राथमिकता दें, जिससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके।
भाजपा जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, रामपाल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राय, दिव्यांश राय, हरिवंश मिश्रा, तथा गोपालपुर विधानसभा के चारों मंडल अध्यक्षों सहित उमेश गौड़, सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव, जगतपाल सिंह, सूरज राय, सत्यम राय, सोनू राय, रविनंदन कुमार राय, अंकुर राय, सूरज प्रकाश राय, करुण कांत राय आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन गौतम राय भाजपा युवा मोर्चा ने किया।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *