पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सपा नेता एवं विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि जनता का पैसा जनता के हवाले करना मेरी जिम्मेदारी है। जब तक क्षेत्रीय जनता विकास की मुख्यधारा से जुड़ नहीं जाती, तब तक उनका संघर्ष और सेवा का सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने मंगलवार को अपने कोष से 128.78 लाख रुपये की लागत से कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया।
ब्लॉक सठियांव के ग्राम आदमपुर में 9.98 लाख, अमुड़ी में 11.98 लाख, असाउर में 9.98 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग का निर्माण हुआ, जबकि ग्राम इब्राहिमपुर में 24.44 लाख रुपये की लागत से नाला निर्माण कराया गया। ब्लॉक बिलरियागंज के ग्राम जयराजपुर में 9.30 लाख की लागत से इंटरलाकिंग और ग्राम पहाड़पुर में 10 लाख रुपये से सीसी रोड बनी। ब्लॉक मार्टिनगंज के ग्राम नोनारी में 17 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कराया गया। ब्लॉक मिर्जापुर के टुण्डवल (मुरादाबाद) में 10.77 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग व ग्राम हसनपुर में 9.99 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग कार्य पूरा हुआ। ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम नदांव में 15.34 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण कर जनता को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही उनका संकल्प है।
रिपोर्ट-बबलू राय