अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपा द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को अतरौलिया निरीक्षण भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई और इसे सफल बनाने की अपील की गई।
भाजपा जिला मंत्री नीरज तिवारी ने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल रानीपुर, से ‘रन फॉर यूनिटी’ का शुभारंभ किया जाएगा। यह दौड़ लगभग दो किलोमीटर दूरी तय करते हुए बूढ़नपुर चौक तक पहुंचेगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज लेकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर ने कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का यह अवसर है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कोयलसा संतोष यादव ने कहा कि “पटेल जी का जीवन समर्पण, त्याग और राष्ट्र की एकता का प्रतीक रहा है। जिला उपाध्यक्ष चंद्रजीत तिवारी ने कहा कि “रन फॉर यूनिटी केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय एकता और भाईचारे का संदेश है। कार्यकर्ता इसे उत्सव की तरह मनाएं। बैठक को युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्र, हर्षित सिंह ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर सुनील पांडे, संतराम निषाद, सुभाष निषाद, आनंद तिवारी, श्याम बिहारी चौबे, अमन सिंह, रूद्र शर्मा, राजू राजभर, मनीष सिंह, अर्पित मौर्या, प्रदीप पांडे आदि उपस्थित रहे। संचालन हरीश तिवारी ने किया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद