माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)।अहरौला थाना क्षेत्र के फरीदपुर गांव में तीन घरों को चोरों ने निशाना बनाया जिससे दो घरों में चोरी करने में सफल रहे तो तीसरे घर में लोगों के जागने के बाद चोरी में असफल चोर भाग निकले। शनिवार रात दो घरों से साठ हजार रुपए नकद तो 31 लाख रुपए के आभूषण चोरी करने में चोर सफल रहे।
रविवार सुबह परिजनों को हुए 112 पर सूचना दी गई मौके पर माहुल चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार सिंह व फारेंसिक टीम पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जेल अधीक्षक सुरजीत सिंह के घर में छत से नीचे उतरे तो अरविंद सिंह के घर के साइड में लगे खिड़की की ग्रील तोड़कर घर में घुस थे।
फरीदपुर गांव निवासी संजय सिंह शिक्षक है इनके बड़े भाई सुरजीत सिंह वतर्मान समय में नोएडा के जेल अधीक्षक है। इनके शिक्षक भाई संजय सिंह ने बताया कि गांव में कोई घर ऐसा नहीं है जिस घर से कोई बड़ा प्रशासनिक पद पर न हो अभी हमारे गांव में ऐसी घटना नहीं हुई थी घटना से आसपास के लोग दहशत में हैं।
पुलिस और अन्य टीम लगी है। शिक्षक संजय सिंह ने बताया कि तीन कमरों में रखा आभूषण चुरा लिया कमरे में चालीस हजार रूपये नकद व लगभग 26 लाख का आभूषण रखा था जिसे चुरा ले गये, संजय सिंह की मानें तो कुछ और भी समान गया है जिसका सोमवार को जानकारी हुई। वहीं कुछ दुरी पर स्थित पुलिस विभाग के सेवानिवृत्त एसआई अरविंद सिंह के घर की ग्रील तोड़कर घर में घुसकर 21 हजार नकद व पांच लाख का आभूषण चुरा ले गए। वहीं गांव के तीसरे घर नीरज सिंह के घर चोरों ने धावा बोला प्रकाश के लिए लगे दो बल्ब को निकाला था कि घर में आहट होने पर चोर वहां से भाग निकले। थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जांच के लिए एसओजी टीम सहित माहुल चौकी इंचार्ज सुधीर कुमार सिंह व स्वयं मेरे द्वारा हर पहलू की जांच हो रही है आस पास सीसीटीवी कैमरे पर भी पुलिस की नजर है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह