आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। डीएवी इंटर कॉलेज में 27 सितंबर को आयोजित गरबा महोत्सव के आयोजक प्रवीण सोनकर ने पथराव की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। प्रवीण ने बताया कि उनका कार्यक्रम अनुमति के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस प्रशासन भी मौजूद था।
प्रवीण सोनकर ने पूजा सिंह, सान्वी मौर्या और अभिषेक यादव उर्फ अभि पर प्रतिस्पर्धा और जलन के चलते उनके कार्यक्रम को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पहले भी उनके कार्यक्रम को बाधित करने की धमकी दी थी और अब भ्रामक सूचनाएं फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
प्रवीण ने थाना प्रभारी कोतवाली को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उचित कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने प्रवीण सोनकर के प्रार्थना पत्र पर पूजा सिंह, सान्वी मौर्या और अभिषेक यादव उर्फ अभि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आजमगढ़ के काशीराम आवास निवासी प्रवीण सोनकर ने डीएवी इंटर कॉलेज में 27 सितंबर 2025 को गरबा महोत्सव का आयोजन किया था, जिसके लिए उपजिला मजिस्ट्रेट सदर से अनुमति ली गई थी। कार्यक्रम शाम 5ः30 बजे से 9ः30 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रवीण का दावा है कि उनके कार्यक्रम की सफलता से जलन के कारण पूजा सिंह, सान्वी मौर्या और अभिषेक यादव ने पथराव की झूठी अफवाह फैलाई। प्रवीण ने पुलिस से इस मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार