अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत अतरौलिया में हो रहे कथित भ्रष्टाचार व सीमा विस्तार न होने को लेकर क्षेत्रीय संयोजक गोरखपुर क्षेत्र रमाकांत मिश्र ने आयुक्त आज़मगढ़ को शिकायती पत्र भेजा।
शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि नगर पंचायत अतरौलिया, जिसकी स्थापना वर्ष 1860 में हुई थी, का अब तक कोई सीमा विस्तार नहीं हुआ। पत्र में कहा गया है कि पिछले 25 वर्षों से अध्यक्ष पद पर सुभाष चन्द्र जायसवाल अथवा उनकी पत्नी काबिज़ हैं। इस दौरान न तो किसी प्रकार के टेंडर जारी किए गए और न ही नियमों के अनुसार प्रकाशन कर आपूर्ति की गई। आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष ने स्वयं को ठेकेदार व आपूर्तिकर्ता बनाकर शासकीय धन का दुरुपयोग किया है। नगर पंचायत सीमा से बाहर स्थित विभिन्न देवी-देवताओं के मंदिरों में भी शासकीय धन लगाकर उन्हें अपनी निजी ट्रस्ट में समाहित किया गया। पूर्व जिलाधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा इनसे शपथ-पत्र लेकर नगर पंचायत को राशि वापस करने का निर्देश भी दिया गया था।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि विगत छह माह में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से नाले का निर्माण कराया गया, जो पूर्णतः अनुपयोगी साबित हुआ है। इसके अलावा सरकारी पोखरी और नजूल की जमीन पर कब्जा करने के आरोप भी लगाए गए हैं। इस गंभीर प्रकरण की शिकायत पर आयुक्त द्वारा एडीएम प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर जांच कर प्रभावी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद