लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सोफीपुर-मुड़हर मार्ग पर मंगलवार देर शाम अनियंत्रित बोलेरो की जोरदार टक्कर से स्कूटी पर सवार तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घायल छात्राओं की पहचान पुष्पा प्रजापति 21 वर्ष पुत्री प्यारे लाल, खुशबू 22 वर्ष पुत्री रामजीयावन प्रजापति और नेहा प्रजापति 19 वर्ष पुत्री ओमप्रकाश, निवासी चिरकिहिट, देवगांव, के रूप में हुई है। तीनों टियान्स इंटरनेशनल हेल्थ कंपनी में नेटवर्क मार्केटिंग का कार्य करती हैं और घटना के समय दो स्कूटी से लालगंज से घर लौट रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही छात्राएं पुराना यूनियन बैंक, चिरकिहिट के पास पहुंचीं, तभी मुड़हर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी गड्ढे में जा गिरी और तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल संयुक्त सैन्य चिकित्सालय, लालगंज पहुंचाया गया, जहां से डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो चालक नशे में धुत था। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़ लिया। लालगंज चौकी प्रभारी सुभाष तिवारी ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर बोलेरो को कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद