शांति और सुरक्षा में खलल बर्दाश्त नहीं: थानाध्यक्ष

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में सोमवार को थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमंे दुर्गापूजा, रामलीला और मेले आदि में शांति सुरक्षा हेतु स्थानीय नागरिकों से विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य अतिथि नगर पंचायत माहुल के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र रहे।
थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत त्यौहार और मेले में शांति सुरक्षा और सौहार्द्र बनाए रखने हेतु पुलिस तैयार है। खुले में मांस की बिक्री सड़कों के किनारे नहीं होगी। हर पूजा पंडाल में निजी वॉलेंटियर के साथ ही साथ पुलिस भी मुस्तैद रहेगी। माहुल के रामलीला समिति के प्रबंधक अखिलेश अग्रहरि ने मुख्य चौक पर स्थापित पूजा पंडाल के आयोजक की शिकायत करते हुए कहा कि उनके पंडाल पर तीव्र ध्वनि में साउंड बजते हैं जिससे परेशानी होती है। इस पर थानाध्यक्ष ने उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिया और कहा उपद्रवी तत्व किसी भी दशा ने छोड़े नहीं जाएंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत के चेयरमैन लियाकत अली, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह, भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह, गोपाल चंद गुप्ता, पूर्व चेयरमैन बदरे आलम, संतोष कुमार सिंह बबलू, हरिकेश गुप्ता, शिवा शर्मा, श्रीचंद बिंद, सुरेंद्र निषाद, संजय मोदनवाल, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *