अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अमर सहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा लालगंज के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद व विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर रहे। मुख्य अतिथि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया, वहीं अस्पताल की नर्स ममता ने तिलक लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित डाक्टरों ने बुके भेंट कर उनका सम्मान किया।
मुख्य अतिथि हरिओम पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्प समय में देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। विश्वभर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है और मोदी जी ने समाज सेवा व जनकल्याण को राजनीति का मूल मंत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में निरंतर कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके अंतर्गत रक्तदान, स्वच्छता अभियान, दौड़ कार्यक्रम समेत 18 प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
भाजपा युवा मोर्चा लालगंज अध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने कहा कि युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर यह संदेश दिया है कि भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में वे सदैव तत्पर हैं। रक्तदान किये युवाओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने रक्तदान प्रशस्ति पत्र भी दिया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधीक्षक एसके ध्रुव,ए सीएमओ आलेंद्र कुमार, जयप्रकाश पांडेय, संतोष यादव, जयकिशन पांडेय, हरीश तिवारी, जंग बहादुर सिंह, अंकुर राय, अजय यादव, रामवृक्ष राजभर, चंद्रजी तिवारी, सुनील पांडेय, सुभाष निषाद, संतराम, दीपक सिंह, धर्मेंद्र निषाद, अभिषेक सिंह, सोनू, नीरज तिवारी, फूलचंद यादव आदि मौजूद रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार देवगांव स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मोत्सव कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। प्रधानमंत्री के चित्र पर तिलक अर्पित किया, केक काटा और मिठाई वितरण किया। इस अवसर पर अशोक कुमार तिलखारा, राजेश सिंह, अजय जायसवाल, विवेक सिंह, धीरेंद्र साहू, राकेश सरोज, रोहित राजभर, रत्नेश मोदनवाल, अजीत प्रजापति, शिवशंकर चौहान, आनंद सिंह, निशिकांत दूबे उर्फ निशु बाबा, विद्युत चौरसिया आदि उपस्थित रहे। केक काटने के बाद कार्यकर्ताओं ने देवगांव रामलीला मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। इसी क्रम में लालगंज तहसील क्षेत्र के पारा गांव में वरिष्ठ भाजपा नेत्री अंजना सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अर्जुन यादव, मनधारी प्रजापति, गोलू यादव, सिपाही, मनोज श्रीवास्तव, अजय कुमार, अतुल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद/मकसूद अहमद