ग्रामीण चिकित्सक कार्य करना बन्द कर देंगे, तो चरमरा जायेगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था-अजय जैसवारा

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस एवं चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन शहर के हरिऔध कला भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्वांचल के तमाम जिलों से ख्याति प्राप्त एवं रजिस्टर्ड चिकित्सक शामिल होकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर अतिथि पहुंचे डॉक्टर मनोज यादव, डॉक्टर सीमा पाण्डेय, समाजसेवी गोविन्द दुबे द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों ने मंच के माध्यम से मान सम्मान हक अधिकार के लिए सरकार से रजिस्टर्ड सेंटर या सरकारी डॉक्टरों से प्रशिक्षण दिलाकर सही तरीके से जनता की सेवा करने की मांग की है।

प्रदेश अध्यक्ष डा. अजय जैसवारा ने कहा कि जिस दिन ग्रामीण चिकित्सक निचले स्तर पर कार्य करना बन्द कर देंगे, उस दिन सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जायेगी। प्रदेश सचिव डॉक्टर संतोष ने कहा कि ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है। ऐसे लोगों का ईलाज यहीं ग्रामीण चिकित्सक कम पैसे में करते हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. अनिल सरोज ने कहा कि जिस तरह बिहार सरकार के ग्रामीण चिकित्सकों को अपने प्रदेश में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्राथमिक उपचार करने का प्रमाण दिया। उसी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार भी हमें प्रमाण दे ताकि हमारा भी मान-सम्मान बढ़े। मंच संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश शर्मा ने किया। इस दौरान कोर कमेटी, जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा तमाम जिलों से आये ग्रामीण चिकित्सक शामिल हुए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *