सात सूत्री मांगों को लेकर ग्रापए ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मंगलवार को 7 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने अपनी मांगों को समर्थन में नारे भी लगाए।
जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व में दिये गए सात सूत्रीय मांगों में लिखा है कि अन्य संगठनों की भांति ग्रापए का भी कार्यालय हेतु भवन प्रदेश के राज्य मुख्यालय लखनऊ स्थित दारूलसफा या ओसीआर में किया जाए जिससे प्रदेश के अन्य जनपद से आने वाले पत्रकारों को बैठने व प्रदेश स्तरीय बैठक करने की समस्या का निदान हो सके। मान्यता प्राप्त पत्रकारों की भांति ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए। जिला सूचना से प्राप्त सूची जिसमें अखबारों में कार्यरत संवाददाताओं को शामिल किया जाए। ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए। ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई कोई भी प्राथमिक दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य रूप से जांच की जाए ताकि पत्रकारों का आना आवश्यक उत्पीड़न होने से रोका जा सके।
इस अवसर पर वीरभद्र प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन उपाध्याय, प्रदीप वर्मा, राम अवतार स्नेही, राम प्रसाद मिश्रा प्रभात कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, नायाब यादव, अच्युतानंद त्रिपाठी, संतोष कुमार उपाध्याय, इंद्रेश सिंह, मनोज वर्मा, चंद्रिका यादव, मनोज कुमार सिंह, रविंद्र मिश्रा, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *