पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत शुक्रवार को बिलरियागंज थाने के सिपाही का बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए थाने के गेट में प्रवेश करते हुए फोटो वायरल हो रहा था। जन संदेश टाइम्स अखबार ने ’सड़क सुरक्षा नियम का उलंघन करते कानून के रक्षक’ इस खबर को प्रमुखता से छापा था जिस पर थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे द्वारा तुरंत संज्ञान में लेते हुए गाड़ी का चालान किया गया। जिससे पुरे पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष द्वारा अपने सभी मातहतों को निर्देशित किया गया की रोड पर चलते समय सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट जरूर लगाए अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय