पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में शुक्रवार को प्रदेश के 29 बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तबादले का आदेश वायरल होने लगा। जिस पर कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा खबर भी चलाई गई जिसको देखते हुए पूरे जनपद के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। लोग एक दूसरे से मोबाइल द्वारा पूछते नजर आए।
आजमगढ़ बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव पाठक का तबादला रायबरेली जनपद में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर होना वायरल हुआ तथा वहीं गोरखपुर के वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अभिषेक कुमार पांडेय का आजमगढ़ जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर होना बताया जा रहा था। जनपद में चर्चा यहां तक थी कि पिछले दिनों प्रबंधकीय स्कूलों में शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती को लेकर कुछ गड़बड़ी हुई थी जिसमें शिक्षा विभाग के कुछ अधिकारियों के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। लोगों की अटकले थी कि इसी मामले को लेकर शिक्षा विभाग में व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए शासन स्तर से तबादले किए गए हैं जो कि हकीकत से परे है। कहीं से किसी का भी कोई स्थानांतरण नहीं हुआ है। वायरल की गई सारी अफवाहे फर्जी है। सही सूचना मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
रिपोर्ट-बबलू राय