रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बे के खलीलाबाद मंे स्थित श्री दुर्गा जी चिल्ड्रेन हायर सेकेंडरी स्कूल मंे दंतरोग शिविर मंे छात्र छात्राओं का परीक्षण कर रोगांे से बचाव की जानकारी दी गई। विद्यालय में लगाये गये शिविर में स्वास्थ्य टीम ने परीक्षण किया। डा.सुरेन्द्र यादव ने बताया कि दांत साफ रखें। यह अमूल्य है। छोटी भी दांत की समस्या की अंदेखी न करें। भोजन को खूब चबाएं और समय-समय पर दांत की जांच भी करायें। इस दौरान प्रबंधक नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे शिविर से छात्रों के स्वास्थ्य परीक्षण मंे सहूलियत मिल जाती है। यह छात्रों के लिए हितकर है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा