अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नेशनल हाइवे 233 पर बेसहारा गोवंशों की वजह से आयेदिन हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत और आइडियल पत्रकार संगठन ने सराहनीय कदम उठाया है। लोहरा से लेकर छितौनी तक हाईवे पर बड़ी संख्या में बेसहारा पशु खुलेआम घूमते रहते हैं। रात के समय अंधेरे में ये पशु सड़क पर बैठ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को दिखाई नहीं देते और दुर्घटनाएं हो जाती हैं। कई पशु इन हादसों में अपाहिज भी हो चुके हैं। इन्हीं घटनाओं को रोकने के लिए संयुक्त मुहिम के तहत इन पशुओं के गले में रेडियम पट्टा लगाया जा रहा है, ताकि वे दूर से ही लोगो को नजर आएं और सड़क दुर्घटनाओं से बच सकें।
नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी ने बताया कि नगर क्षेत्र के भीतर मिलने वाले बेसहारा पशुओं को पकड़वाया जा रहा है जबकि नगर क्षेत्र से बाहर मौजूद पशुओं को रेडियम पट्टा पहनाकर उन्हें सुरक्षित बनाया जा रहा है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि रेडियम दूर से ही दिखाई देता है जिससे सड़क दुर्घटना को रोका जा सकता है। पत्रकार संगठन के सदस्यों ने कहा कि समाज हित में ऐसे कार्य करना उनका दायित्व है, ताकि बेजुबान पशुओं की जान बचाई जा सके। व्यापारी अमित कुमार जायसवाल ने भी अपील किया कि जो लोग पशुओं को छोड़ते हैं वे उनसे संपर्क करें, उन्हें रेडियम पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मुहिम में दरोगा विनय कुमार यादव, गोविंद मौर्य, पत्रकार प्रवीण कुमार, पत्रकार राजेश सिंह, पत्रकार आशीष कुमार, पत्रकार आकाश मोदनवाल, सूरज सिंह, जय नारायण, व्यापारी अमित कुमार जायसवाल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद