निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा के फरहाबाद मुहल्ले में दर्जनों गायों को लम्पी बीमारी होने कारण दूध देना बंद कर दिया है। खुजलाहट अधिक होने के कारण तड़पकर गिर जा रही हैं और चिल्लाने लगती हैं जिसके कारण पशु पालकों को काफी दिक्कत हो रही है। शुक्रवार को दोपहर एक बजे फरहाबाद निवासी पशुपालक कृपाशंकर मिश्रा, आकाश मिश्रा, और लोरिक यादव ने बताया कि हमारी गाय और बछड़ों को लम्पी बीमारी ने जकड़ लिया है जिससे वह तड़प रहे हैं लेकिन कोई डाक्टर निजामाबाद में नहीं है। रानी की सराय के डाक्टर से बात जाकर किया गया था तो उन्होंने बताया था कि उक्त मुहल्ले में डाक्टर जाकर देखेंगे लेकिन अभी तक कोई भी पशु डाक्टर नहीं पहुंचा है जिससे पशुपालक काफी आहत है। पशु चिकित्सा अधिकारी रानी की सराय विनोद सिंह ने बताया कि निजामाबाद का चार्ज हमारे पास नहीं है वह चार्ज मिर्जापुर के डाक्टर के पास है लेकिन वह छुट्टी पर चल रहे हैं। पशु पालकों को इस समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र