अधीक्षण अभियंता ने किया सुदनीपुर विद्युत उपकेंद्र का औचक निरीक्षण

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल आज़मगढ़ द्वारा तहसील मुख्यालय बिद्युत उपकेन्द्र सुदनीपुर का औचक निरीक्षण किया गया। शत प्रतिशत विद्युत बकाया बिल वसूली, बेहतर बिद्युत आपूर्ति, चोरी से बिजली का प्रयोग करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया।
फूलपुर तहसील मुख्यालय विद्युत उपकेंद्र सुदनीपुर का अधीक्षण अभियंता बिद्युत वितरण मण्डल आज़मगढ़ दिग्विजय सिंह व उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूपसिंह ने औचक निरीक्षण किया। उपकेंद्र पर एसएसओ रमोध विन्द, आशीष पाल तथा अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। अधीक्षण अभियंता द्वारा नया लगा पांच एमवीए ट्रांसफॉमर का लोड स्वीच यार्ड आदि का निरीक्षण के बाद बिद्युत कंट्रोल रूम में लगे सभी फीडरों का निरीक्षण किया। ड्यूटी पर तैनात एसएसओ रमोध बिंद से पोषित फीडरों से होने वाली बिद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। फीडरों की टैपिंग के बारे में पूछताछ की। सब कुछ सही रूप से संचालन पाए जाने के बाद सन्तुष्ट दिखे। अधीक्षण अभियंता दिग्विजय सिंह ने अवर अभियंता विद्युत सुदनीपुर को विद्युत बकाया बिलों की वसूली, बेहतर बिद्युत आपूर्ति तथा चोरी से बिजली चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का निर्देश दिया। साथ ही समय-समय निरीक्षण और समीक्षा करने का निर्देश दिया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *