फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। एडीओ पंचायत फूलपुर ने ग्राम पंचायत पल्थी और कनेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत कनेरी के निरीक्षण में पंचायत सहायक, सफाईकर्मी और केयर टेकर अनुपस्थित रहे। तीनों लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गांव में साफ सफाई, पंचायत भवन पर चल रहे पंचायत कार्यालय सहित गांवों में बने सामुदायिक शौचालय संचालन की स्थिति से अवगत होने के लिए एडीओ पंचायत उमाकांत पाठक ने ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पल्थी तथा ग्राम पंचायत कनेरी का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे ग्राम पंचायत पल्थी में पंचायत भवन पर बने पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। जहां पंचायत सहायक कक्ष में उपस्थित मिले। पंचायत भवन का मरम्मत कार्य ग्राम प्रधान द्वारा कराया जा रहा था। ग्राम पंचायत पल्थी में सफाईकर्मी, सामुदायिक शौचालय पर शौचालय केयर टेकर उपस्थित मिले। ग्राम पंचायत कनेरी में पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। पंचायत सहायक कार्यालय पर अनुपस्थित मिले। साथ ही सफाईकर्मी व सामुदायिक शौचालय पर नियुक्त केयर टेकर अनुपस्थित रहे। एडीओ पंचायत उमाकांत पाठक ने बताया कि तीनों लोगों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
इस मौके पर खण्ड प्रेरक स्वछ भारत मिशन अनूप मौर्य, ममता श्रीवास्तव तथा गांव के सचिव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय