शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के सभी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों में डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कहीं कटा केक तो कहीं बांटी गयी मिठाई। छात्र छात्राओं ने गुरुजनों को उपहार देकर सम्मानित किया।
करतालपुर, बाईपास स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षक दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। प्रार्थना सभा से लेकर विद्यालय क्रियान्वयन की संपूर्ण गतिविधियां विद्यार्थियों द्वारा संभाली गयी। शिक्षकों की भूमिका में सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने सभी कक्षाओं में शिक्षण कार्य किया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल, प्रबंधक गौरव अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक श्रीश अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या दीपाली भुस्कुटे ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्यालय के हेड बॉय शाश्वत यादव एवं हेड गर्ल धन्वी सिंह ने उत्साहपूर्ण भाषण देकर शिक्षकों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पहलू विद्यार्थियों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं।
पटवध प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज अंतर्गत पटवध कौतुक क्षेत्र के समस्त स्कूलों में छात्रों एवं छात्राओं द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। बाबा विश्वनाथ इंटर कॉलेज में बच्चों द्वारा रंगोली बनाकर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रबंधक रमेश यादव ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बच्चों को शिक्षक दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रामकृष्ण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी बच्चों ने शिक्षक दिवस मनाया। बारावफात के कारण शिक्षक दिवस पर विद्यालय बंद रहने के कारण क्षेत्र के समस्त प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों पर एक दिन पूर्व ही अध्यापकों द्वारा बच्चों को डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बताते हुए शिक्षक दिवस की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वामी सहजानंद प्राइवेट आईटीआई कॉलेज तथा स्वामी सहजानंद पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट पटवध कौतुक में भी डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माला पहनाकर स्कूल के प्रबंधक और बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *