अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अज्ञात वाहन के धक्के से घायल युवक का इलाज वाराणसी में चल रहा था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। गुरुवार को शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर खुर्द गांव निवासी सूर्यभान उर्फ गप्पू पुत्र स्व0 तिलकु उम्र 22वर्ष जो क्षेत्र के गनपतपुर गांव से बुधवार की शाम लगभग 7 बजे मजदूरी करके वापस घर आ रहा था की तभी गनपतपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगो की मदद से उसे अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या हास्पिटल लाया गया तथा इसके परिजनों को भी सुचना दी गयी। परिजन जब हॉस्पिटल पहुचे तो डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल आज़मगढ़ के लिए रेफर कर दिया। हालत में सुधार ना देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे वाराणसी हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान वाराणसी में ही उसकी मृत्यु हो गई। मृतक तीन भाइयों व चार बहनो में पांचवें स्थान पर था। मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार की शाम वाराणसी से पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। माता रोशनी व बहन रीता सुनीता सरोजा दहाड़े मारकर रोने लगी। मृतक के भाई सत्यभान की तरफ से स्थानीय थाने पर तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने बताया मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *