आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हाल ही में प्रयागराज के देव स्पोटर््स पब्लिक स्कूल में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 5 स्पोर्टस टूर्नामेंट में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर के अंडर-17 फुटबाल टीम ने कोच उपेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 टीमों से सेमी फाइनल खेलते हुये फाइनल मैच में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया।
स्कूल की प्रधानाचार्या बीना पी उथुप ने इस उपलब्धि पर फुटबाल टीम के सभी बच्चों के प्रदर्शन को सराहते हुऐ आगे भविष्य में और अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि खेलकूद से बच्चों में टीम वर्क और अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। टीम के कोच उपेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में कड़ी मेहनत और लगन से बच्चों ने इस उपलब्धि को हासिल किया है और स्कूल कर नाम जिले में रोशन किया है।
प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि सर्वाेदय पब्लिक स्कूल का नाम बच्चों ने पूरे जिले में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमें अनुशासित जीवन में प्रेरणा मिलती है जो हमें आगे बढ़ने के लिए बहुत ही आवश्यक है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार