फरिहा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बाघौरा इनामपुर वृद्धा आश्रम पर रविवार को डा.मनीष त्रिपाठी, डा. जीएन बरनवाल, डा.एके बरनवाल एवं उनकी टीम द्वारा वृद्धा आश्रम में पहुंचकर वहां पर रह रहे 85 वृद्धजनों का स्वास्थ परीक्षण कर दवा का वितरण किया। इस अवसर पर डा.मनीष त्रिपाठी ने बताया कि हमारी टीम महीने में एक बार वृद्धा आश्रम पर आकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण करेगी और अगर किसी मरीज को ज्यादा दिक्कत होगी तो उसे अपने हॉस्पिटल पर ले जा कर निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। इस अवसर पर वृद्धा आश्रम के मैनेजर श्याम पांडेय, रोहित कुमार राय, शशि भूषण राय, शशिकला आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव