आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ आजमगढ़ की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष बृजेश राय की अध्यक्षता में संगठन के कार्यालय हरिऔध नगर में आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए संगठन के जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि 5 सितंबर को शिक्षक संघर्ष के प्रतीक पूर्व विधान परिषद सदस्य पंचानन राय की पुण्यतिथि शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप में हरिऔध नगर में 11रू00 दिन से मनाई जाएगी जिसमें विधान परिषद में नेता शिक्षक दल ध्रुव कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहेंगे। बैठक के अंत में श्री गांधी इंटर कॉलेज किशुंदासपुर के पूर्व प्रधानाचार्य प्रभु नाथ राय के निधन पर शोक प्रकट किया गया। बैठक में पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह, दिवाकर तिवारी, ध्रुव मित्र शास्त्री, मुन्नू यादव, प्रभाकर राय, अवधेश त्रिपाठी, कमलेश राय, सर्वेश्वर पांडे, परशुराम यादव, संतोष कुमार, अमरनाथ यादव, सुनील यादव ,राजेश भारती सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार