संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड मिर्जापुर की ग्राम पंचायत गौसपुर में दत्तात्रेय धाम स्थित तमसा नदी के जीर्णाेद्धार हेतु जिला अधिकारी के निर्देश पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ओमकार यादव ने कहा कि नदियों का मानव जीवन अर्थव्यवस्था और पर्यावरण में महत्वपूर्ण योगदान है। नदियां पीने, सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए ताज़ा पानी उपलब्ध कराती हैं, बिजली उत्पादन (जलविद्युत) में सहायक होती हैं, और परिवहन व मत्स्य पालन का साधन हैं। ये कृषि के लिए उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी भी प्रदान करती हैं और वन्यजीवों के लिए आवास हैं। नदियों का गहरा सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व भी है, जो प्राचीन सभ्यताओं की आधार रही हैं और आध्यात्मिक धरोहर से जुड़ी हैं। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के बच्चो ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
विकास खण्ड में 15 ग्राम पंचायत में यह कार्य हो रहा है साथ ही नदी के किनारे 8037 पौधों का रोपण भी कराया गया है, जिसमें बरगद, पीपल, पकड़, नीम, जामुन आदि पौधे शामिल हैं।
इस मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत नन्दलाल सिंह, सचिव रेनू भारती, आनंद राय, मानस राय, विनोद यादव, सुरेंद्र यादव, प्रधान शिवानंद यादव, पिंकी मौर्य, विनीत सिंह, संजय यादव, मनोज यादव, रवि गुप्ता, शैलेन्द्र मौर्या आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव