डम्फर व स्कूली बस की टक्कर में 14 बच्चे घायल

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज बाजार तिराहा के पास स्कूल बस को डम्पर ने टक्कर मार दिया जिससे ठाकुर विद्या मन्दिर ग्लोबल स्कूल कैथीशंकरपुर लालगंज के 14 छात्र-छात्राएं व ड्राइबर खलासी साहित कुल 16 घायल हो गये। सभी का सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय लालगंज में इलाज चल रहा है।
घायलों में कृष्णा 13 वर्ष पुत्र राकेश सरोज निवासी गोमाडीह थाना गंभीरपुर, प्रतीक 8 वर्ष पुत्र आनंद निवासी बहादुरपुर, प्रिया कुमारी 8 वर्ष पुत्री आनंद बहादुरपुर, अंजलि पुत्री लालबहादुर पन्दहा थाना मेहनगर, सागर 18 वर्ष पुत्र इंद्रेश महगूपुर गंभीरपुर, शिव प्रसाद 13 वर्ष पुत्र आनंद यादव बहादुरपुर, अनन्या राय 8 वर्ष पुत्र प्रदीप राय गोसाई की बाजार, आयुषी राय 12 वर्ष पुत्री हरिओम राय गोमाडीह, अनुज गुप्ता 15 वर्ष पुत्र कृष्ण मुरारी गोसाई की बाजार, शिव प्रसाद 14 वर्ष पुत्र आनंद अमेठी, प्रिया यादव 15 वर्ष पुत्री लालबहादुर यादव पंदहा थाना मेहनगर, सौरभ 15 वर्ष पुत्र इंद्रेश कुमार मेहनगर, सागर 17 वर्ष पुत्र इंद्रेश मेहनगर, तेजस राय 12 वर्ष पुत्र पंकज राय अमौड़ा, ड्राइवर कमलेश राय 55 वर्ष पुत्र शिव प्रसाद अमेठी थाना गंभीरपुर, कंडक्टर भीम 25 वर्ष पुत्र मूलचंद मिर्जा आदमपुर थाना देवगांव शामिल हैं। सभी को स्थानीय लोगो की मदद से सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सा पहुंचाया गया जहां डाक्टरो ने सभी का प्रथमिक उपचार किया। दो छात्र एक छात्रा शिव प्रसाद यादव व अनन्या राय व अनुज गुप्ता का पैर फैक्चर हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचकर अपने-अपने बच्चों की हाल जानते हुए बच्चों को घर ले गए। वही दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम लालगंज भूपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश, कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय, एसआई विनोद सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचकर छात्र छात्राओं के इलाज में सहयोग किये।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *