आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी तथा संचालन जिला मंत्री नागेंद्र कुमार ने किया।
धरना स्थल पर नवल किशोर संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल, वीरेंद्र प्रताप सिंह सह जिला विद्यालय निरीक्षक, राजन कुमार एवं अंगद मौर्य प्रधानाचार्य राजकीय विद्यालय संगठन के मंच पर आये जहां संयुक्त शिक्षा निदेशक ने प्रदेश स्तरीय 22 सूत्री एवं जनपद स्तरीय दस सूत्री मांगों का ज्ञापन प्राप्त किया।
प्रांतीय मंत्री शैलेश राय तथा मंडल अध्यक्ष बालकेश दूबे ने कहा कि सेवा सुरक्षा के लिए संगठन संकल्पबद्ध है। संगठन शिक्षकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। श्री राय ने सहायक अध्यापक विजय कुमार और ओम प्रकाश यादव के प्रकरण को विस्तार से उठया। साथ ही पुरानी पेंशन की मांग को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का संकल्प लिया। इस मौके पर भूपेश सिंह, साकेत चतुर्वेदी, नागेंद्र कुमार, रविशंकर लाल, दुर्गेश राय, शेषनाथ मिश्र, बलवंत श्रीवास्तव, सुनील कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार