आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि0, सठियांव आजमगढ़ की प्रबन्ध कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पेराई सत्र 2025-26 हेतु उ0प्र0 सहकारी चीनी मिल्स संघ लि0 लखनऊ द्वारा विभिन्न मदों में स्वीकृत बजट के अनुमोदन के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि चीनी मिल द्वारा गन्ना उत्पादक सदस्य कृषकों को पेराई सत्र 2025-26 मंे उत्पादित प्रेसमड को खाद के रूप में प्रयोग करने हेतु रियायती दर पर विक्रय करने हेतु टेण्डर प्रक्रिया को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गन्ने की पेराई हेतु नियमानुसार कैलेण्डर तैयार करें एवं कैलेण्डर के अनुसार ही गन्ने की पेराई सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि किसानों के गन्ने के निर्धारित मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि किसानों को गन्ने की बुआई के लिए प्रेरित करें, किसी भी किसान को गन्ना उगाने के लिए बाध्य न किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा किसानों को समय पर उर्वरक एवं दवावों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।उन्होने कहा कि केन यार्ड एवं चीनी मिल कालोनी रोड/सड़क की मरम्मत/निर्माण हेतु पीडब्ल्यूडी या आरईएस से डीपीआर तैयार करवाकर प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चीनी मिल शुरू करने से पहले आवश्यकतानुसार मिल की मरम्मत आदि सुनिश्चित करा लें। उन्होने कहा कि चीनी मिल शुरू होने के बाद निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने से पहले बन्द नही होनी चाहिए। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, जीएम चीनी मिल सठियांव, चीनी मिल के वाइस चेयरमैन यशवंत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल