आत्महत्या के लिए उकसाने वाला गिरफ्तार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में हुई किशोरी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
बीते 24 अप्रैल 2025 की रात ग्राम मठबैजनाथपुर निवासी सुशीला देवी की पुत्री शीतल अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई थी। सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने जानकारी दी कि शीतल का शव गांव के पास ही पकड़ी के पेड़ से लटका हुआ है। परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया है। मृतका का मोबाइल फोन भी मौके से बरामद हुआ था जिसकी सिम तोड़ी गई थी। इस मामले में थाना मेंहनाजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर ग्राम मठबैजनाथपुर निवासी रामसेवक राजभर उर्फ शिवा पुत्र रामसूरत राजभर का नाम उजागर किया। बाद में मुकदमे में धारा 108 बीएनएस की तरमीम की गई। इसी क्रम में थानाध्यक्ष मनीष पाल ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार की सुबह तियरा मोड़ से वांछित अभियुक्त रामसेवक राजभर उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *