सड़क टूटने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, किया प्रदर्शन

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चेवार गोवर्धनपुर से चेवार पूरब को जोड़ने वाली सीसी रोड अब ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है। लाखों की लागत से बनी यह सड़क दोनों किनारों से टूटकर धंस गई है, जिससे बरसात के दिनों में लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी।
ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर जियो और वोडाफोन के टावर लगाए गए हैं। इन टावरों पर रोज़ाना तेल भरने वाले भारी वाहनों की आवाजाही ने सड़क की पटरियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर डाला है। इतना ही नहीं, जियो के टावर के लिए 11 हजार वोल्ट की लाइन खंभों के सहारे पहुंचाई गई, जबकि वोडाफोन का तार सीसी रोड को तोड़कर जमीन के अंदर से बिछाया गया। इससे सड़क की स्थिति और भी बदतर हो गई है। ग्रामीण जोखन सिंह, रामसूरत सिंह, सत्य प्रकाश वर्मा उर्फ दुधई, बालकिशुन वर्मा और भद्रसेन सिंह ने बताया कि इस सड़क से रोज़ाना भारी संख्या में लोग आवागमन करते हैं। टावर कंपनी ने विरोध के समय आश्वासन दिया था कि वह सड़क को अपने खर्चे से सही कराएगी, लेकिन आज तक किसी ने सुधि नहीं ली। बरसात का पानी टूटे हुए हिस्से के नीचे भरकर धीरे-धीरे सड़क को और खोखला कर रहा है। इससे भूस्खलन और दुर्घटना का खतरा हर समय बना हुआ है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की गई, तो वे जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *