देवगांव पुलिस ने किया लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में देवगांव पुलिस ने लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 12,550 रुपये नकद, दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
बीते 19 अगस्त को शुभम कुमार कौशल निवासी मिर्जापुर ने तहरीर दी थी कि अज्ञात बदमाश उसका बैग लूट ले गए जिसमें 38 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल और एक टैबलेट था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश मोटरसाइकिल से केराकत की ओर से आ रहे हैं। डोमनपुर महावीर तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोहित कुमार, अभिषेक उर्फ बंटी और अमन कुमार निवासीगण जनपद जौनपुर के रूप में हुई। पूछताछ में तीनों ने वारदात स्वीकार की। बरामदगी में नकदी, असलहा और बाइक शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय के साथ उपनिरीक्षक गोपाल जी, गिरिजेश यादव, चित्रांशु मिश्रा, विनय कुमार सिंह, सुभाष तिवारी सहित पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *