गोवंशों के संरक्षण के साथ ही गोवंशों का संवर्धन अत्यन्त जरूरी है- मण्डलायुक्त

शेयर करे

आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मण्डलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय गोवंश अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि मण्डल के जनपदों में विगत वर्षों में पशु पालन विशेष रूप से गो पालन में जो कमी आई है उसे पूरा करने के लिए तत्काल एक कार्ययोजना बनाई जाय तथा क्रमवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए गोवंश पालन की कमी को पूरा कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा गोवंशों के पालन एवं संरक्षण पर शासन से पर्याप्त सहायता राशि प्राप्त होती है, इसलिये इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय तथा अधिक से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गोवंशों का संरक्षण एवं संवर्धन कराया जाय। मण्डलायुक्त विवेक ने कहा कि कृषि में उत्पादकता बढ़ाने में गोवंश का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है, इसलिए कृषकों को गो आधारित कृषि के प्रति जागरुक किया जाय। उन्होंने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को अन्य विभागों के अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क में रहने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं कोई समस्या आती है तो उससे अवगत करायें ताकि उसका सम्यक निकराकरण कराया जा सके। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि गोवंशों के साथ ही अन्य पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार समय से करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपद में भूसा भण्डारण हेतु समय से टेंडर और खरीद नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया।
डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मण्डल के तीनों जनपदों में गोवंशों की हत्या रोकने एवं गो तस्करी रोकने की प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इससे पूर्व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपद में स्थापित गोआश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों हेतु की गयी व्यवस्थाओं, वृक्षारोपण कार्यक्रम, पशुचर भूमि पर हरे चारे की बुवाई आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *