रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र में पुलिस सो रही और चोर जाग रहे हैं। शासन के अपराध के जीरो टेरेंस का दावा चोरी की घटना के मामले में हवाई साबित हो रहा है। थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर चोर दस्तक देते हुए नकदी आभूषण समेत पंद्रह लाख का सामान समेट ले गये। विरोध करने पर महिला को पीट भी दिया। सूचना पर पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी मुआयना कर लौट आई। थाना क्षेत्र में घटित एक भी चोरी का आज तक राजफाश न होने से चोरो के हौसले बुंलद है।
थाना क्षेत्र के हुसामपुर मंे गांव के नहर हिस्से पर राधे यादव का परिवार रहता है। रात मंे सभी अपने कमरे में सोये थे। रात तकरीबन डेढ बजे चोर घर के पीछे लगे गेट के ताले को तोड़ अंदर प्रवेश कर गये और कमरों में बंद तालों को तोड़ दिया। सदस्य जिस कमरे में सोये थे बाहर से कुंडी बंद कर दी और घर को खंगाल डाला। खटपट सुन कमरे में सोई महिला सुभावती देवी को डंडे से पीट दिया। महिला के चिल्लाने पर अन्य कमरांे में सो रहे लोग जगे लेकिन बाहर से बंद होने से कोई बाहर नहीं आ सका। मौका मिलते ही महिला ने कमरों को खोला और परिजन बाहर निकले लेकिन चोर पीछे के रास्ते से ही फरार हो गये। चोरो के हाथ दस हजार नकदी, सोने के दो हार, मंगलसूत्र, चांदी के पांच थान, कंगन समेत दस लाख का माल समेट लिए। घर से थोडे़ ही दूरी पर घर मे खोले गये सभी ताले फेके हुए पाये गये। फोरेंसिक टीम ने जांच की।
दूसरी घटना हमीदपुर मंे हुई। गांव के रामकेश यादव के परिजन सो रहे थे। चोर छत के सहारे कमरे मे ंउतर गये और कमरों मंे बंद तालों को तोडऩे की जगह कुंडी ही तोड़ दी। कमरे में घुस गये और कमरे में रखा बक्सा और आलमारी खंगाल डाला। बक्से में रखा बीस हजार नकदी समेत सोने के हार, सीकड़ी, लाकेट, चांदी के पायजेब, समेत पांच लाख का सामान उठा ले गये। चोर सामने के रास्ते से ही फरार हो गये। नीद से जगने पर लोगों को जानकारी हुई। सूचना डायल 112 को दी। घर से थोडे़ दूरी पर बक्सा फेंका हुआ पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर लौट गई।
एक ही रात दो घरों मंे चोरी की घटना से लोगो में रोष है। थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं मंे एक भी घटना का राजफाश न होने से चोरो के हौसले बुलंद है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा