आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि जनपद में ई-आफिस के माध्यम से पत्रावलियों का व्यवहरण अत्यन्त धीमी गति से हो रहा है, जबकि ई-आफिस का संचालन शत-प्रतिशत किया जाना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। कतिपय कार्यालयों में ई-आफिस के माध्यम से पत्रावलियों का व्यवहरण अत्यन्त न्यून है, जिसके कारण प्रदेश स्तर पर जनपद की स्थिति प्रभावित हुई है, जो अत्यन्त आपत्तिजनक है।
इसी प्रकार जनपद में आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से जन-शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है, जबकि आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्य है। जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु आईजीआरएस पोर्टल को सुचारु रुप से संचालित कराया जाना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में ई-आफिस प्रणाली एवं आईजीआरएस के सुचारु रुप से शत-प्रतिशत संचालन किये जाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि हरिऔध कला केंद्र में आगामी 25 अगस्त को तीन बजे से चार बजे तक समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त पटल सहायक जो तकनिकी रूप से ई ऑफिस का कार्य देखते हैं एवं चार बजे से पांच बजे तक समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त पटल सहायक जो तकनिकी रूप से आईजीआरएस का कार्य देखते हैं, को प्रशिक्षण दिया जाना है।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथि, समय पर हरिऔध कलाकेन्द्र, में ई-आफिस प्रणाली, आईजीआरएस से सम्बन्धित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी एवं समस्त पटल प्रभारी अपने आईडी पासवर्ड के साथ उक्त बैठक में अनिवार्य रुप से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट-सुबास लाल