आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वन ट्रिलियन डॉलर सेल की बैठक हुई।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत कृषि, उद्यान, पशुपालन, वानिकी तथा मत्स्य विभाग को उत्पादन तथा उत्पादकता बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने पशुओं की संख्या में आ रही कमी पर असंतोष व्यक्त किया। द्वितीयक क्षेत्र में 40 से अधिक श्रमिकों वाले कारखाने का पंजीकरण करने हेतु सहायक निदेशक, कारखाना एवं उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिया। इसके साथ ही तृतीयक क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के विद्युत उपभोग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को अद्यतन एवं त्रुटि रहित आंकड़ों का संकलन करने के पश्चात जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में नियमित रूप से ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने बताया कि जनपद का प्रति व्यक्ति जिला निवल घरेलू उत्पाद रुपए 48652 तथा कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (सी.ए.जी.आर.) 12 प्रतिशत है। जिला सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का प्रतिशत 32.53, द्वितीयक क्षेत्र का प्रतिशत 16.5 तथा तृतीयक क्षेत्र का प्रतिशत 50.52 है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से जिला घरेलू उत्पाद में तृतीयक क्षेत्र का अधिक अंश होने के संबंध में पूछने पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा समुचित उत्तर प्रस्तुत किया गया। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने बताया कि जनपद में बड़े कारखाने का अभाव है तथा तृतीयक क्षेत्र में कम पूंजी में उत्पादक सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे ई-रिक्शा का संचालन ब्यूटी पार्लर इत्यादि।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गम्भीर सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम दरश यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल