बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण होना था। स्थानीय सभासद संतोष शर्मा की माने तो एक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से चकमार्ग की भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए उन्हें कई बार सूचित किया गया इसके बावजूद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम राजस्व टीम के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गई। विपक्षी के कहने पर कई बार पैमाइश हुई लेकिन नतीजा शून्य रहा। अंत में नगर पंचायत की टीम ने चकमार्ग की जमीन पर बने ट्यूबवेल के हौद को तोड़ दिया। वहीं चकमार्ग पर किए गए अतिक्रमण को नगर पंचायत की टीम पूरी तरह से खाली नहीं करा सकी। राजस्व और नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने दोबारा से एक बार फिर पैमाइश किया और नोटिस के माध्यम से विपक्षी को चेतावनी दिया कि रविवार तक अवैध अतिक्रमण स्वतः नहीं हटाया गया तो सोमवार को नगर पंचायत की टीम अतिक्रमण को हटा देगी।
नगर पंचायत लिपिक मौसम राजभर ने बताया कि नगर पंचायत को विकसित बनाने के लिए लगातार जगह-जगह नाली रास्ता आदि का निर्माण हो रहा है। इसी कड़ी में भीलमपुर छपरा में मार्ग का निर्माण कार्य हो रहा है जिसमें चकमार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया है। इसे हटाने के लिए नगर पंचायत के सभासद द्वारा उपजिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। उनकी शिकायत पर आज राजस्व टीम मौके पर पैमाइश करने पहुंची। विपक्षी को नोटिस दे दिया है कि यदि दो दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सोमवार को हम लोग खुद अतिक्रमण हटवा देंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रूद्र शर्मा, कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश पाठक, सन्तोष शर्मा, प्रेम प्रकाश यादव, अतुल दूबे, कुन्नर राम, राकेश, संजय, चौकी इंचार्ज रामनिहाल वर्मा, कांस्टेबल श्याममणि, कमाल अंसारी, अजीत सहित महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह