पौधरोपण व केक काटकर भाजपा जिलामंत्री ने मनाया जन्मदिन

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला मंत्री नीरज तिवारी का जन्मदिन बुधवार को स्थानीय निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने किया। सबसे पहले कार्यकर्ताओं संग विनोद राजभर ने केक काटकर एवं मिष्ठान वितरण कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात नीरज तिवारी के नाम से एक पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि जन्मदिन जैसे अवसरों पर पौधरोपण करना एक सार्थक पहल है, जिससे समाज को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकता है। उन्होंने जिला मंत्री नीरज तिवारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी को उनसे भविष्य में और भी जनहितकारी कार्यों की अपेक्षा है।
नीरज तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह सदैव जनहित के कार्यों के लिए समर्पित रहेंगे। इस मौके पर फूलचंद यादव, अभिषेक सिंह सोनू, आनंद तिवारी, अंकित गुप्ता, अंकित शुक्ला, प्रदीप पांडेय, प्रतीक पांडेय, गोलू सिंह, आशीष यादव, संदीप यादव, दीपक मोदनवाल, रविकांत तिवारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *