लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोतवाली क्षेत्र के डोमनपुर गांव के समीप मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजे भारत फाइनेंस के दो रिकवरी एजेंट शुभम कुमार कौशल पुत्र खटाई लाल पता घुरौपट्टी थाना सिटी कोतवाली मिर्जापुर, अमरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र वीरेंद्र बहादुर पता बोहरीक थाना तरवां आजमगढ़ ग्राम सरकी व सुल्तानपुर थाना क्षेत्र केराकत जौनपुर से वसुली के 38 हजार रुपए व दो मोबाइल रियलमी व रेडमी व एक टैबलेट सैमसंग को 3 पल्सर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने डोमनपुर के पास से बैग छीनकर भाग गए। ये वसुली एजेंट देवगांव जा रहे थे मौके पर पहुंची डायल 112 ने सुचना पाकर घटना का मुवायना किया और सूचना पर देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय व लालगंज सीओ मौके पर पहुंचे और जाच पड़ताल में जुट गए देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश ने बताया कि पीड़ितों द्वारा तहरीर मिल गई है पुलिस अग्रीम कार्रवाई कर रही है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद