फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक सभागार में भाजपा द्वारा विभाषिका दिवस पर संगोष्ठी आयोजित किया गया। इसके बाद अखण्ड भारत के बटवारा के खिलाफ मौन जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष हनुमन्त सिंह द्वारा आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के कारण अखण्ड भारत का विभाजन आज ही के दिन 14 अगस्त 1947 को हुआ था जिसकी जिम्मेदार कांग्रेस रही है। आज उसी का परिणाम है, जो सीमा पर कत्ले आम हो रहा है। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विभीषिका दिवस पर फूलपुर ब्लाक परिसर से मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस फूलपुर ब्लाक से फूलपुर तहसील और फूलपुर कोतवाली तक निकाला गया।
इस अवसर पर अशोक सिंह, सुनील सिंह, दुर्गेश सिंह, अंजना सिंह, नरेन्द्र सिंह, संतोष पांडेय, राममनि यादव, चन्द्र जीत तिवारी, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, बद्री प्रसाद निषाद, मनीष सिंह बंटी, अमर नाथ यादव, नागेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय