मार्टिनगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरदह निवासी प्रभात पुत्र अजय कुमार तिवारी लाल किले से प्रधानमंत्री को सलामी देंगे। यह सम्मान उन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश की ओर से प्रदान किया गया है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के विधि के छात्र प्रभात तिवारी पुत्र अजय तिवारी का चयन आरडीसी कैंप 2025 के लिए हुआ है। उनके इस चयन पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। प्रभात के दादाजी आर्मी से सेवानिवृत हो चुके थे और प्रभात को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक राज बहादुर यादव और नोडल अधिकारी सूचकांक यादव सहित क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राय, चंदेश्वर राय, श्री प्रकाश राय, राजेंद्र प्रसाद चौहान, मनमोहन यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता यदुनाथ यादव, डॉ.जंग बहादुर सिंह, संत प्रसाद सिंह, मनोज तिवारी, हरिशंकर तिवारी शामिल हैं।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी