उम्र पूरी कर चुके वाहनों को घोषित किया जाय निष्प्रयोज्य: विजय बहादुर

शेयर करे

निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भड़सरा खालसा निवासी विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने बुधवार को सदन में प्रदेश भर में उम्र पूरी कर चुके वाहनों को निष्प्रयोज्य घोषित करने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा कि सड़क की सुरक्षा और पर्यावरण को सेहतमंद रखने के लिए एक तय सीमा में पुराने वाहनों को कबाड़ घोषित करने के निर्देश हैं। सरकारी वाहनों में यह लागू हो जा रहा है। निजी वाहनों के संबंध में वाहन स्वामियों को ही यह निर्णय लेना पड़ता है। पुराने वाहनों के ब्रेक फेल होने की वजह से भी अधिकांश दुर्घटनाएं बढ़ी हैं। वहीं धुएं से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। इसलिए वाहनों की आयु तय की गयी है। मुख्यमंत्री की विकासवादी सोच के कारण राज्य में एक्सप्रेसवे की झड़ी लग गयी है। बेहतर कनेक्टिविटी और बेहतर सड़कों के कारण वाहनों की गति भी बढ़ी है, आवागमन सुगम हुआ है। पर इन सबके बीच वाहनों की फिटनेस का एक बड़ा विषय प्रदेश में खड़ा हो रहा है। राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे वाहन है जो अपनी उम्र को पार कर चुके हैं किन्तु सड़कों पर आज भी धड़ल्ले से फर्राटा भर रहे हैं। विभागीय अधिकारिकयों की उदासीनता और उनका आमजन से बेहतर संवाद न होनें के कारण ये वाहन निष्प्रयोज्य घोषित नहीं हो पा रहे हैं जिसके कारण एक बड़ा संकट उत्पन्न हो रहा है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *