संजरपुर आजमगढ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थानांतर्गत मदरसा बैतूल जलूम के अध्यापक मोहम्मद इलहाम के साथ पचास हज़ार की साइबर ठगी की गई।
दोस्त सलमान के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके करीबियों से पैसा मांगने लगा सलमान मित्र बनकर पीड़ित मोहम्मद इलहाम के वाट्सेफ नंबर पर बात किया और कहा कि मैं विदेश में फंस गया हूं। मुझे पैसे की सख्त जरूरत है। मैं घर आकर वापस कर दूँगा। मित्र समझ कर मोहम्मद इलहाम ने उसके दिए हुए खाते में पचास हजार रुपये भेज दिया । जब मित्र के घर वालों से इनकी बात हुई तो पता चला कि किसी ने मित्र के नाम से फेक आईडी बनाकर पैसा मांग रहा है। इस संबंध में पीड़ित ने सरायमीर थाने में तहरीर दिया है । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सरायमीर निहार नंदन कुमार ने बताया कि जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट-राहुल यादव