आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कौड़िया निवासी धर्मेंद्र जायसवाल ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर बताया कि 10 केवी ट्रांसफार्मर से निकलने वाली जर्जर हो चुकी सिंग फेज केबल दुर्घटना को दावत दे रही है जिसे बदलना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि यह केबल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिसके कारण बार-बार फाल्ट होता है। इसकी वजह से हमारे मुहल्ले की भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है। पूर्व में कई बार उक्त केबल टूट कर सड़क पर भी गिर चुका है। यदि ऐसा होता है तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है और जानमाल की हानि भी हो सकती है।